Delhi Liquor Case : जमानत पर रोक के खिलाफ SC पहुंचे अरविंद केजरीवाल, आज होगी सुनवाई

Delhi Liquor Case : शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के अंतरिम रोक के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है। आज केजरीवाल की याचिका पर दोपहर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की वेकेशन बेंच मामले की सुनवाई करेगी।

शराब घोटाले मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते दिनों अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दी थी लेकिन लोअर कोर्ट के इस फैसले को ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी। वहीं इस पर सुनवाई हुई, सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर अंतरिम रोक लगा दी।

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुनवाई पूरी होने तक बेल पर रोक रहेगी, वहीं इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है, जहां हाई कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर अंतरिम रोक लगाई थी। सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से ‘पिटीशनर इन पर्सन’ के तौर पर याचिका दायर की है।

Also Read : हरियाणा के सीएम आज मंत्रियों संग करेंगे रामलला के दर्शन, विशेष विमान से आएंगे अयोध्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.