उन्नाव के डिप्टी एसपी बनाए गए गोरखपुर में सिपाही, पत्नी और प्रेमिका के चक्कर में हुआ डिमोशन, पढ़ें पूरी स्टोरी
Sandesh Wahak Digital Desk: आमतौर पर नौकरी में लोगों का प्रमोशन होता देखा गया है, लेकिन यूपी के उन्नाव से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे। जहां एक डिप्टी एसपी कृपा शंकर कनौजिया का डिमोशन कर सीधे सिपाही बना दिया गया।
दरअसल उन्नाव के सीओ कृपा शंकर कनौजिया को उनकी हरकतों की वजह से और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में डिमोशन कर सिपाही बना दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को उन्नाव के एसपी से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी। इसके बाद वो जुलाई 2021 से ही लापता हो गए थे। इसके बाद में पता चला कि छुट्टी मंजूर होने के बाद वो घर जाने की बजाय कहीं और चले गए थे।
दूसरी ओर सीओ कृपा शंकर का नंबर बंद आने की कारण उनकी पत्नी परेशान होकर ऑफिस में जानकारी हासिल की। तो पता चला कि उसके पति छुट्टी लेकर घर के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। इस पर पत्नी ने एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी थी।
सर्विलांस टीम ने लगाया पता
जिसके बाद उन्नाव के एसपी के निर्देश सीओ कृपा शंकर का फोन सर्विलांस पर लगाया गया। इसी दौरान पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हुआ था। उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल में पहुंची, जहां सीओ की लोकेशन पता चली थी।
इसके बाद पुलिस ने जांच की तो कानपुर के होटल में सीओ कृपा शंकर कनौजिया और महिला सिपाही एक साथ मिले। बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई थी। साथ ही होटल का सीसीटीवी फुटेज भी ले लिया। जिसमें सीओ और महिला सिपाही एंट्री करते नजर आ रहे थे।
एडीजी के निर्देश पर कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार (शासन) ने पूरे मामले पर जांच के बाद कृपा शंकर कनौजिया को डिमोशन कर फिर से सिपाही बनाने की सिफारिश की। जिसपर एडीजी प्रशासन ने सीओ को सिपाही बनाने का आदेश जारी कर दिया। उन्नाव में बीघापुर के सीओ रहे कृपाशंकर कनौजिया को अब सिपाही बना दिया गया है। उनकी नई तैनाती 26वीं पीएसी वाहिनी गोरखपुर में की गई है।
Also Read: Bareilly Firing : सड़क पर फायरिंग से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, शासन ने मांगी रिपोर्ट