Bahraich Accident: बहराइच में सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत, तीन की मौत

Bahraich Road Accident: यूपी के बहराइच में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब एक ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल यह पूरा मामला गोंडा बहराइच हाईवे का है। जहां बहराइच-लखीमपुर नेशनल हाईवे के नानपारा कोतवाली के अमरैया गांव के पास हादसा हुआ। गोंडा बहराइच हाईवे पर आर्यनगर चौराहा के पास ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के 3 की मौके से मौत हो गई। वहीं 4 घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देखते हुए। डॉक्टर ने सभी को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

Also Read: UP: 16 सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, अमरेन्द्र सेंगर बने लखनऊ के नये पुलिस आयुक्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.