UP: 16 सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, अमरेन्द्र सेंगर बने लखनऊ के नये पुलिस आयुक्त

Sandesh Wahak Digital Desk:  उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज में नये पुलिस आयुक्तों की तैनाती करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के 16 वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरोडकर को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि एडीजी जोन लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर लखनऊ के नये पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं।

एडीजी जोन, बरेली प्रेम चंद मीणा को एडीजी/एमडी पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात किया गया है, वहीं प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को एडीजी, बरेली जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रतीक्षारत एडीजी विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है।

एडीजी/एमडी पुलिस आवास निगम प्रकाश डी. को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे का दायित्व मिला है और अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह को इसी पद पर पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।

एडीजी विशेष सुरक्षा एल.वी. एंटनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनाती मिली है। एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल को मौजूदा पद के साथ ही एडीजी विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

एडीजी सीबीसीआईडी के. सत्यनारायण को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है, जबकि एडीजी यातायात बी.डी. पाल्‍सन को एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनाती मिली है।

तबादला वाले अफसरों की लिस्ट

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी हटाए गए।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर हटाए गए।

अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर।

एसबी शिराडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बने।

रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाए गए।

प्रेमचंद मीना एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ बने।

विनोद कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम यूपी बनाए गए।

प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए।

जय नारायन सिंह एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गए।

एलवी एंटनी देव एडीजी सीबीसीआईडी यूपी बनाए गए।

रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ ADG एसएसएफ का दायित्व मिला।

के सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने।

बीडी पॉल्सन अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाए गए।

पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने तरुण गाबा।

आईजी रेंज लखनऊ बने प्रशांत कुमार द्वितीय।

एसपी रामपुर बने विद्यासागर मिश्रा।

एसपी कुंभ प्रयागराज बने राजेश द्विवेदी।

नोएडा डीसीपी बने यमुना प्रसाद।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.