UP News : ऑयल कारोबारी दीनानाथ झुनझुनवाला के घर ED ने मारी रेड, फाइलें और कंप्यूटर कब्जे में लिए गए
UP News : वाराणसी के उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार, 21 जून को छापेमारी की। जहां असिस्टेंट डायरेक्टर की अगुवाई में लखनऊ और प्रयागराज के 17 अफसर नाटी इमली स्थित आवास, आशापुर और हिरामन की ऑयल मिल में दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।
वहीं ED ने दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश में झुनझुनवाला के 10 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। वहीं ED ने दो लैपटॉप और कई फाइलों को कब्जे में लिया है, जहां दीनानाथ झुनझुनवाला पर पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा से करीब 900 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप है।
झुनझुनवाला का झूला ब्रांड डालडा (वनस्पति तेल) यूपी-बिहार में काफी मशहूर है। बता दें दीनानाथ झुनझुनवाला बिहार में भागलपुर के रहने वाले हैं, वहीं उन्होंने वाराणसी में BHU से ग्रेजुएशन किया था। शुरुआत में दीनानाथ फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। फिर, बिस्किट फैक्ट्री खोली।
17 नवंबर 1989 को झुनझुनवाला वनस्पति लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई, जिसे जौनपुर के नाऊपुर में स्थापित किया था। 1990 से कंपनी ने वनस्पति तेल बनाना शुरू कर दिया। कुछ दिनों में कारोबार चल पड़ा। 25 टन प्रतिदिन के उत्पादन से शुरुआत करने वाली यह कंपनी बाद में करीब एक हजार टन प्रतिदिन उत्पादन करने लगी।
Also Read : UP News : सीएम योगी ने राजभवन में किया योगाभ्यास, योग दिवस पर जुटे लोग