Most POTM Awards in T20: किंग कोहली को पछाड़कर सूर्या बने प्लेयर ऑफ द मैच के बादशाह
Most POTM Awards in T20: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दे दी. यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया, जिसमें भारत ने 47 रनों के अंतर से जीत हासिल की है.
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव बने. इस उपलब्धि के बाद सूर्या प्लेयर ऑफ द मैच के रिकॉर्ड में विराट कोहली को पीछे छोड़कर टॉप पर आ गए हैं. इस लिस्ट में मलेशिया और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाड़ी टॉप तीन में हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी
प्लेयर देश मैच POTM
सूर्यकुमार यादव भारत 64 15
विराट कोहली भारत 121 15
सिकंदर रजा जिम्बाब्वे 86 14
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 126 14
रोहित शर्मा भारत 155 13
ये फेहरिस्त काफी दिलचस्प है, जिसमें बड़ी टीमों के खिलाड़ियों के अलावा छोटी टीमों के खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं हैं.
सूर्यकुमार यादव
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 64 मैचों में उन्होंने 168.51 की स्ट्राइक रेट से 2253 रन बनाए हैं. इसमें 19 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है. सूर्यकुमार यादव का सर्वाधिक स्कोर 117 रन है.
विराट कोहली
विराट कोहली ने स्टोरी को लिखे जाने तक 121 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 121 मैचों में उन्होंने 137.59 की स्ट्राइक रेट से 4066 रन बनाए हैं. इसमें 37 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है.
सिकंदर रजा
सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के खिलाड़ी हैं. इस स्टोरी को लिखे जाने तक उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 86 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 86 मैचों में उन्होंने 134.36 की स्ट्राइक रेट से 1947 रन बनाए हैं. इसमें 14 अर्धशतक शामिल है. सिकंदर रजा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 87 रन है.
मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं. इस स्टोरी को लिखे जाने तक उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 86 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 126 मैचों में उन्होंने 136.50 की स्ट्राइक रेट से 2154 रन बनाए हैं. इसमें 6 अर्धशतक शामिल है. मोहम्मद नबी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन है.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टोरी को लिखे जाने तक 155 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 155 मैचों में उन्होंने 139.31 की स्ट्राइक रेट से 4050 रन बनाए हैं. इसमें 30 अर्धशतक और 5 शतक शामिल है. रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 121 रन है.