Lucknow: UGC-NET परीक्षा रद्द पर छात्रों में उबाल, पुलिस से झड़प, शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग
Sandesh Wahak Digital Desk: यूजीसी नेट (UGC-NET) परीक्षा का पेपर लीक होने पर लखनऊ यूनिवर्सिटी में सपा छात्र सभा और NSUI के छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से भी झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। इतना ही नहीं छात्रों ने पीएम मोदी के पोस्टर भी जलाए।
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने एनटीए संस्था को रद्द करने की भी मांग की है। इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। छात्रों की कई बार पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन और विश्वविद्यालय के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के चलते राजधानी के हज़रतगंज चौराहे पर सपा के समर्थकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने समर्थकों को हिरासत लिया है।
बता दें कि UGC NET का एग्जाम बीते 18 जून (मंगलवार) को आयोजित किया गया था। परीक्षा के दौरान पेपर ली मामले में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक परीक्षा रद्द करने का निर्णय लीक होने की सूचना के आधार पर लिया गया है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि यूजीसी-नेट की दोबारा परीक्षा करायी जाएगी।
Also Read: यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द मामले में अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, बोले- देश के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश