NEET मामले पर राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- छात्रों के भविष्य से खेल रही सरकार
Sandesh Wahak Digital Desk : मेडिकल परीक्षा नीट को लेकर पूरे देश में इस वक्त बवाल चल रहा है, जहां परीक्षा के पेपर लीक के खबर के बाद तमाम राजनीतिक दल और छात्र संगठन इस वक्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एनटीए ने हाल ही में हुई ugc net परीक्षा को रद्द कर दिया है। इन सब हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नीट पेपर लीक को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। नीट पर हंगामे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी पेपर लीक को नहीं रोक पा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में पेपर लीक होने बंद होने चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक के गुनहगारों को तलाश कर उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ये पूछे जाने पर कि क्या राहुल संसद में NEET मुद्दा और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का मुद्दा उठाएंगे, राहुल गांधी ने कहा कि हां, हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि संस्थानों में विचारधारा के आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैं।
इसी कारण ये समस्याएं सामने आ रही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने जो नोटबंदी के साथ और अर्थव्यवस्था के साथ किया था, वह अब शिक्षा प्रणाली के साथ किया गया है। इसी कारण लोग परेशान हैं। एक स्वतंत्र, वस्तुनिष्ठ शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया है।
Also Read : यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द मामले में अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, बोले- देश के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश