T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज़ की बादशाहत हुई खत्म, इंग्लैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त

ENG vs WI T20 World Cup 2024: लगातार जीत का स्वाद चख रही वेस्टइंडीज़ को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने सुपर-8 के मैच में वेस्टइंडीज़ को 8 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड को जीत दिलाने में फिलिप सॉल्ट ने अहम योगदान दिया. सॉल्ट ने 47 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 87* रनों की पारी खेली.

T20 World Cup 2024

ग्रुप स्टेज के सभी चार मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज़ की दादागीरी इंग्लैंड के सामने नहीं चल सकी. वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का 42वां मैच सेंट लूसिया के डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. मैच में इंग्लैंड ने एक तरफा जीत दर्ज की.

T20 World Cup 2024

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. जो उनके लिए सफल साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने महज़ 17.3 में जीत अपने नाम कर ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मुकाबले पर पकड़ बनाए रखी और एकतरफा जीत अपने नाम की.

कुछ ऐसा चला इंग्लैंड का एकतरफा रन चेज

T20 World Cup 2024

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को फिलिप सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 (46 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस पनपती हुई साझेदारी का अंत 8वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान बटलर के विकेट से हुआ. बटलर को रोस्टन चेज ने पवेलियन की राह दिखाई. बटलर ने 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाए. फिर टीम को दूसरा झटका 11वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली के रूप में लगा, जिन्हें आंद्रे रसेल ने चलता किया. मोईन ने 10 गेंदों में 2 चौके लगाकर 13 रन बनाए.

T20 World Cup 2024

इसके बाद वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा सके. यहां से फिलिप सॉल्ट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 97* (44 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत की लाइन के पार ले गए. सॉल्ट ने 47 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 87* रन स्कोर किए. इसके अलावा बेयरस्टो ने 26 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48* रन बनाए.

Also Read: Lockie Ferguson: गजब का गेंदबाज… 24 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.