UP Politics: ‘BJP डर गई है, अब फील्ड में…’, मोहन भागवत के गोरखपुर दौरे पर बोले सांसद अफजाल अंसारी
UP Politics: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी के अंदरखाने गहन विचार विमर्श चल रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के गोरखपुर दौरे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
दरअसल, गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी डर गई है. RSS प्रमुख मोहन भागवत पर सपा के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की इस पराजय से बीजेपी डर गई है. संघ प्रमुख नागपुर मुख्यालय छोड़कर फील्ड में आ गए. लगातार गोरखपुर और दूसरे क्षेत्रों में उनका दौरा चल रहा है. उन्हें एहसास हो चुका है कि अब समाजवादी लोग यूपी की सत्ता पर काबिज हो जाएंगे.
अफजाल ने कहा कि इस चुनाव में ऐसी कोई बस्ती नहीं बची. जहां से अनुसूचित जाति के भाईयों और बहनों ने वोट न किया हो. पूरे यूपी के पैमाने पर यह हमारी पार्टी और मुखिया का मानना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हाथी का बटन दबाया था, वो भी परेशान है. क्योंकि उनको पता है कि बसपा, बीजेपी से लड़ने की ताकत में नहीं है. उन्होंने कहा कि आज से 2027 की लड़ाई शुरू कर रहे हैं.
Also Read: UP: ननिहाल में बकरीद मनाने गयीं चार सगी बहनों की नदी में डूबकर मौत, परिवार में पसरा मातम