UP: ननिहाल में बकरीद मनाने गयीं चार सगी बहनों की नदी में डूबकर मौत, परिवार में पसरा मातम

Sandesh Wahak Digital Desk: बलरामपुर के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कालू बनकट निवासी चार सगी बहनें बकरीद का त्यौहार मनाने ननिहाल अपने ननिहाल मसीहाबाद गई थीं। तेज गर्मी और धूप के कारण चारों बहनें ननिहाल के बगल स्थित कुआनो नदी में नहाने लगीं। इसी बीच चारों बहनें नदी के गहने कुंड में चली गईं और डूब कर उनकी मौत हो गई।

परिवार में पसरा मातम

स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम चारों बहनों का शव नदी से बाहर निकाला गया। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे एसपी केशव कुमार, एसडीम अवधेश कुमार व सीओ प्रमोद कुमार ने घटना की जानकारी ली। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर एक साथ चार बेटियों के जनाजे उठे तो हर आंख भर आई और गला रूंध गया।

दरअसल, रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के कालू बनकट गांव निवासी राजू की चार लड़कियां रेशमा (13 वर्ष), अफसाना (11 वर्ष), गुड्डी (9 वर्ष) और लल्ली (7 वर्ष) अपने ननिहाल मसीहाबाद ग्रिन्ट अपने नाना अहमद अली के यहां बकरीद का त्योहार मनाने गई थीं। अपराह्न करीब 4 बजे रेशमा (13 वर्ष), अफसाना (11 वर्ष), गुड्डी (9 वर्ष) और लल्ली (7 वर्ष) भीषण गर्मी से ऊब कर गांव के पास स्थित कुआनो नदी में नहाने के लिए चली गईं।

चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग

इस दौरान वह नहाते हुए काफी गहराई में चली गयीं जिससे पानी में डूबने लगीं। शोर सुनकर लोग बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों बहनें नदी में समा चुकी थीं। शाम को करीब सात बजे स्थानीय लोगों ने चारों बहनों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार व ननिहाल में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, तहसीलदर शैलेन्द्र सिंह, सीओ उतरौला प्रमोद कुमार मौके पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ, जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को राहत सहायता दी जाएगी। मौके पर टीम भेजकर रिपोर्ट ली गई है।

Also Read: Lucknow: चिनहट स्थित कार गैराज में लगी भीषण आग, गाड़ियों के धमाके से दहला इलाका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.