पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी खड़ी ट्रेन से टकराई, 7 लोगों की हुई मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार 7 लोगों की मौत हो गई है, इस हादसे में 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में 5 हादसे में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक-दूसरे पर चढ़ गए। इनमें से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। हादसा पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा जा रहा है। वहीं रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने 5 मौतों की जानकारी दी थी लेकिन बाद में रेलवे और पुलिस ने 7 लोगों की मौत की बात कन्फर्म की है।

पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा कि मौके पर स्थिति अभी गंभीर है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। घटना में 5 लोगों की मौत हुई है, करीब 25 लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया- NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Also Read : AAP के पूर्व विधायक ने थामा BJP का दामन, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण हुए थे सस्पेंड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.