T20 World Cup 2024: क्या भारत के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी?

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपर 8 तक का सफर तय कर लिया है. रोहित ब्रिगेड ने लगातार तीन ग्रुप मैच जीते हैं. हालांकि, चौथा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. लेकिन वे अब तक सफल नहीं रहें.

T20 World Cup 2024

कोहली समेत तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके लिए यह आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है. इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल हैं.

टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ी तैयार हो गए हैं. लेकिन सीनियर प्लेयर्स की वजह से नए प्लेयर्स को मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में बदलाव की ओर बढ़ सकती है. कोहली और रोहित काफी वक्त तक टी20 टीम से बाहर रहे. लेकिन टी20 विश्व कप 2024 के लिए उन्हें मौका दिया गया. लेकिन विराट कोहली ने तीन ग्रुप मैच खेले और तीनों में फेल रहे. वहीं, रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में इनका टी20 से पत्ता कट सकता है.

टी20 टीम से बाहर होने के पीछे उम्र भी बन सकती है कारण

T20 World Cup 2024

कोहली, रोहित और जडेजा के लिए यह आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है. इसके बाद संभव है कि उन्हें टी20 में खेलने का मौका मिले, लेकिन अगले टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया में काफी बदलाव हो सकते हैं. अगला टी20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.

विराट कोहली 35 साल के हैं. और काफी फिट हैं. लेकिन वे टेस्ट और वनडे पर फोकस कर सकते हैं. रोहित 37 साल के हो गए हैं. उनके लिए उम्र बाधा बन सकती है. जडेजा भी 35 साल के हो गए हैं.

नए प्लेयर्स को जल्द मिल सकता है मौका

T20 World Cup 2024

भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टैलेंटेड हैं. अगर कोहली भारत की टी20 टीम से ब्रेक लेते हैं, तो ऋषभ पंत नंबर 3 पर खेल सकते हैं. पंत ने इस टी20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के पास ओपनिंग के लिए शुभमन गिल के साथ यशस्वी जयसवाल अच्छा ऑप्शन हैं. संजू सैमसन को भी मिडिल ऑर्डर के लिए मौका मिल सकता है. संजू अभी 29 साल के हैं और उनके पास काफी वक्त है.

Also Read: Indian Cricketer Wife Net Worth: मिसेज धोनी, मिसेज कोहली या रितिका सजदेह, किस क्रिकेटर की वाइफ हैं सबसे अमीर?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.