बिहार में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी, दो दर्जन लोग डूबे…
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के नालंदा के अस्थवां इलाके में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं से भरी नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। नाव में दो दर्जन लोग सवार थे।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस घटना के बाद मालती गांव में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। लेकिन शव की तलाश जारी है। गांव के अवधेश प्रसाद की मां का निधन हो गया था। बता दें कि श्रद्धाकर्म खत्म होने के बाद यह सभी लोग आज गंगा स्नान करने के लिए उमानाथ घाट गए थे। नाव पलटने की सूचना मिलने के बाद गांव से सैकड़ों लोग बाढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। गंगा स्नान करने के लिए एक ही परिवार के लोग और पड़ोसी भी साथ में गए थे।
एक ही परिवार के कई लोग लापता
ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग नाव को रिजर्व कर नदी के इस पार से उस पार जा रहे थे। गांव वालों का कहना है कि लापता में गांव के अवधेश कुमार, उनका भगिना नीतीश कुमार और नीतीश कुमार के पिता, पीयूष कुमार, समेत दो महिला शामिल है।
Also Read: Rahul Gandhi On EVM: ‘ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स…’, चुनाव नतीजों के…