Rahul Gandhi On EVM: ‘ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स…’, चुनाव नतीजों के बाद राहुल गांधी ने फिर उठाए सवाल

Rahul Gandhi Raised Question on EVM: देश में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने EVM का मुद्दा जमकर उठाया. लेकिन जैसे ही चुनाव के नतीजे घोषित हुए, तो यह मुद्दा गायब सा हो गया.

हालांकि, बीच-बीच में नेताओं ने इस पर सवाल जरूर उठाए. जो मुद्दा अचानक गायब सा हो गया था. वो फिर से सुर्खियों में आता दिख रहा है. अब एकबार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

‘ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है…’

Rahul Gandhi Raised Question on EVM

दरअसल, राहुल गांधी ने दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला देकर कहा कि भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई जा रही हैं. जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है.’

मुंबई की घटना का किया जिक्र

Rahul Gandhi Raised Question on EVM

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में मुंबई की घटना का जिक्र किया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने ईवीएम को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविन्द्र वायकर के साले मंगेश पांडिलकर के खिलाफ केस दर्ज किया है. मंगेश पांडिलकर पर आरोप है कि उसने मुंबई के गोरेगांव चुनाव सेंटर के अंदर पाबंदी होने के बावजूद मोबाइल का इस्तेमाल किया था.

Rahul Gandhi Raised Question on EVM

इसके अलावा पुलिस ने पांडिलकर को मोबाइल देने के आरोप में चुनाव आयोग के एक कर्मचारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस को नॉर्थ पश्चिम सीट से लड़ने वाले कई उम्मीदवारों व चुनावी आयोग की तरफ से शिकायतें मिली थी, जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. नॉर्थ पश्चिम सीट से रविन्द्र वायकर दोबारा काउंटिंग होने के बाद महज 48 वोटों से चुनाव जीते थे. जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था.

आपको बता दें कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार रविंद्र वायकर (Ravindra Waikar) ने सिर्फ 48 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जीत का ये सबसे छोटा मार्जिन है.

मस्क ने किया था पोस्ट

Rahul Gandhi Raised Question on EVM

दरअसल, मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों यानी EVM से नहीं कराने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने का खतरा है. हालांकि, ये खतरा कम है, फिर भी बहुत ज्यादा है.

Also Read: Lok Sabha Speaker Election: स्पीकर के पद को लेकर JDU ने किया समर्थन तो TDP ने रख दी शर्त, कैसे होगा फैसला?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.