T20 World Cup 2024: रोहित ब्रिगेड का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय! 17 साल बाद बना फिर ये संयोग
Indian Cricket Team: सुपर-8 में जगह बना चुकी टीम इंडिया का कनाडा के बीच मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा है. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिले. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है.
टीम इंडिया ने 4 मैचों में 7 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप टॉप पर है. बहरहाल, भारत और कनाडा के बीच मैच रद्द जरूर हो गया. लेकिन भारतीय फैंस के लिए शुभ संकेत हैं. दरअसल, पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ा था, तो भारत चैंपियन बना था. लिहाजा, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस संयोग के बाद फिर टाइटल अपने नाम करेगी.
जब माही की टीम के साथ हुआ था संयोग
दरअसल, यह पूरा संयोग है टी20 वर्ल्ड कप 2007 का. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहुंची थी. भारत का पहला मैच स्कॉटलैंड के साथ था. लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके बाद आगे चलकर भारतीय टीम पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी.
बताते चलें कि भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने लीग स्टेज में आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. जबकि भारत और कनाडा के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. अब तक भारत के सुपर-8 राउंड के 2 मैच तय हो चुके हैं. भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान की टीमें 20 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 24 जून को होगा.