UP News : सीएम योगी ने आधी रात में काशी में किया निरीक्षण, रोपवे के धीमे काम पर नाराज हुए

UP News : यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी एक्शन में हैं, जहां शुक्रवार शाम को मिर्जापुर और बांदा में राजस्व अफसरों को सस्पेंड कर दिया। फिर शुक्रवार शाम को काशी पहुंचे। वहां अफसरों के साथ बैठक की। देर रात 11 बजे ग्राउंड पर उतर गए। काशी में पीएम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रोप-वे का निरीक्षण किया।

रोप-वे के धीमे काम को देखकर सीएम नाराज हो गए। अफसरों को फटकार लगाई। पूछा कि अब कब तक 80% काम पूरा हो जाएगा और कब तक 100% काम होगा? वहीं उन्होंने एक-एक पॉइंट पर अफसरों से सवाल-जवाब किए। वक्त से काम खत्म करने के लिए अफसरों से मजदूरों की संख्या बढ़ाने की कहा। सीएम ने वाराणसी के जाम पर भी चिंता जताई। अफसरों को नया प्लान बनाने का निर्देश दिया। वाराणसी जोन के अफसरों और विधायकों के साथ मीटिंग की।

बता दें सीएम शाम 4 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सीधे सेवापुरी पहुंचे। यहां पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। वहां से सर्किट हाउस पहुंचे। 2 राउंड मीटिंग की।

सीएम ने वाराणसी जोन के अफसरों और विधायकों के साथ मीटिंग की। अफसरों से विधायकों की शिकायतों, सुझाव और सूचनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने के लिए भी अफसरों से कहा है।

Also Read : UP Encounter: एक्शन मोड में नोएडा पुलिस, ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 48 घंटे के भीतर पकड़े गए 8 बदमाश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.