Lucknow News : 3 अधिकारियों को CBI ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
Lucknow News : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बहराइच में तैनात एक डाक सहायक, आलमबाग स्टोर डिपो के मुख्य डिपो अधीक्षक (CDMS) और उत्तर रेलवे में तैनात RPF के एक ASI यानी कुल 3 लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बता दें तीनों को दो अलग-अलग मामलों अरेस्ट किया गया है।
वहीं तीनों आरोपियों की पहचान आलमबाग स्टोर डिपो के डाक सहायक विनोद कुमार, मुख्य डिपो अधीक्षक (CDMS) अविरल कुमार और आरपीएफ ASI मनोज कुमार राय के तौर पर हुई है, इसके साथ ही तीनों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई है।
यह है मामले
मामला नंबर 1 – CBI ने 12 जून 2024 को यूपी के बहराइच जिले में नानपारा लेखा कार्यालय में तैनात डाक सहायक विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डाक सहायक विनोद कुमार ने एक मामले के निपटारे के लिए शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है।
इसके साथ ही 20 हजार रुपए अग्रिम भुगतान की बात तय हुई, जहां मुकदमा दर्ज करने के बाद CBI ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को शिकायतकर्ता से रिश्वत के आंशिक भुगतान के रुप में 20 हजार रुपए लेते हुए यह गिरफ्तारी की गई। आरोपी को सीबीआई कोर्ट नंबर-2 में पेश किया जाएगा। आरोपी के बहराइच स्थित ठिकाने पर भी तलाशी ली गई है।
मामला नंबर 2 – उत्तर रेलवे के आलमबाग डिपो के सीडीएमएस अविरल कुमार और आरपीएफ के ASI मनोज कुमार राय के खिलाफ 13 जून 2024 को केस दर्ज किया गया। CBI की मानें तो उन पर रेलवे डिपो से खरीदे गए स्क्रैप को काटने, उठाने की अनुमति के लिए एक बार 12 हजार 800 रुपए और दूसरी बार 8 हजार 200 रुपए जुर्माना मांगा गया।
वहीं इस मामले में भी CBI ने जाल बिछाया और दोनों आरोपी एएसआई, आरपीएफ और सीडीएमएस को शिकायतकर्ता से क्रमशः 9 हजार और 8 हजार 200 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के लखनऊ स्थित आवास पर तलाशी ली गई है और मामले की जांच जारी है।
Also Read : UP Politics : खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी में मंथन जारी, 60 नेताओं की बुलाई गयी बैठक