Congress On Indresh Kumar: RSS के इंद्रेश कुमार ने BJP को बताया अहंकारी, कांग्रेस बोली- ‘बबूल का बीज बो कर…’

Pawan Khera On Indresh Kumar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार के एक बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. जिसपर अब कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पक्ष रखा है. कांग्रेस ने कहा कि अब इनको बीजेपी का अहंकार दिख रहा है. ये सब बीजेपी आरएसएस के कारण ही तो कर रही है.

 

Congress On Indresh Kumar

दरअसल, कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हुए पवन खेड़ा ने कहा कि अहंकार आज दिख रहा है. ये बीज तो आपने (RSS) बोए थे. बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद करते हैं कि आम का फल मिलेगा? मोहन भागवत मणिपुर पर कब बोले? अब बोल रहे हैं जब पीएम मोदी ने उन्हें अप्रासंगिक बना दिया है.

इंद्रेश कुमार ने क्या कहा?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी. लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी. उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया.

Congress On Indresh Kumar

उन्होंने कहा कि जो लोग राम का विरोध करते थे, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं मिली, यहां तक कि सभी को मिलाकर दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया गया. इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान का न्याय बड़ा सत्य है, बड़ा आनंददायक है.

उन्होंने स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया.

Also Read: UP Politics : खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी में मंथन जारी, 60 नेताओं की बुलाई गयी बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.