कार्तिक आर्यन की अदाकारी ने ‘चंदू चैंपियन’ में मचाया धमाल, फिल्म की कहानी में बाकि रह गई कसर
फिल्म ‘चंदू चैंपियन‘ अभिनेता कार्तिक आर्यन के करियर की पहली बायोपिक फिल्म है, जिसमें उन्होंने मुरलीकांत पेटेकर का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसने घरवालों से छुपकर दंगल सीखा, फौजी बने, और कई चुनौतियों का सामना करते हुए ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता। हालांकि, फिल्म की शुरुआत एक बड़ी गलती के साथ होती है और कहानी सही तरीके से दर्शकों को बांधने में चूक जाती है।
फीका रहा कलाकारों का प्रदर्शन
कार्तिक आर्यन की अदाकारी फिल्म का सबसे मजबूत पहलू है, लेकिन फिल्म में अन्य कलाकारों का योगदान सीमित रहा है। विजय राज, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, श्रेयस तलपदे, और सोनाली कुलकर्णी जैसे मंजे हुए कलाकारों की उपस्थिति के बावजूद उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा। बता दे, निर्देशक कबीर खान की पिछली फिल्म ’83’ की तरह इस फिल्म में भी उनकी प्रोडक्शन डिजाइन टीम की मेहनत नजर आती है। हालांकि, कहानी और निर्देशन में और सुधार की गुंजाइश बाकी थी।
फिल्म में कार्तिक आर्यन का ज़बरदस्त प्रदर्शन
कुल मिलाकर, फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में अभिनेता कार्तिक आर्यन की बेहतरीन अदाकारी के लिए जरूर देखी जा सकती है, लेकिन इस फिल्म क कहानी और निर्देशन में कुछ कमजोरियों के चलते यह फिल्म पूरी तरह से दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही है। फिलहाल इस फिल्म को दर्शकों की ओर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। लेकिन कार्तिक आर्यन की बेहतरीन अदाकारी की वजह से आगे आने वाले समय में दर्शक इस फिल्म ज़रूर पसंद कर सकते हैं।
Also Read: फरीदा जलाल: अक्षय कुमार सेट पर डायलॉग याद नहीं करते, बल्कि ऐसे देते हैं शॉट