लखनऊ नगर निगम: 24 घंटे के भीतर दो जगह पकड़ा डीजल चोरी का खेल
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ नगर निगम के आरआर विभाग में वाहनों से डीजल चोरी करने का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है। इस बार नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है। अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने एक चालक को डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसके पास से भारी मात्रा में चोरी किया हुआ डीजल बरामद किया। जिसके बाद युवक और संबंधित कार्यदायी संस्था ओजस्वी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को 11 जून को सूचना प्राप्त हुई कि गोमती नदी के किनारे भीखमपुर के पास नगर निगम के वाहन यूपी32डीएन-0258 (पानी के छिडक़ाव का टैंकर) खड़ा था। जिसके चालक कार्यदायी संस्था से अजय आबद्ध हैं और उसके द्वारा वह वाहन चलाया जाता है और वे डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। सूचना पाकर नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के आदेश अपर नगर आयुक्त को दिए। जांच में आरोपी चालक के पास से लगभग 197 ली डीजल, 6 पाइप एवं 1 स्टील फैनेल बरामद हुआ। वहीं बुधवार को इसी प्रकार के एक और मामले की सूचना प्राप्त हुई।
अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने एक चालक को रंगे हाथ पकड़ा
जिसके बाद उन्होंने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव को मौके पर जाकर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश जारी किए। जिसके बाद अपर नगर आयुक्त ने बुधवार को 2 बजे सहारा स्टेडियम, विपुल खण्ड ओवर ब्रिज के नीचे नगर निगम के वाहन संख्या यूपी33 पीएन-0854 के चालक राजेन्द्र कुमार जो कि कार्यदायी संस्था ओजस्वी से आबद्ध हैं एवं एक प्राइवेट वाहन यूपी32बीके-6000 के चालक राजू को डीजल की खरीद फरोख्त करते हुए पाया गया। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने तत्काल मौके से तेल खरीद करने में शामिल इनोवा गाड़ी पकड़ ली।
जिम्मेदार अफसरों द्वारा मौके पर वारदात का खुलासा करते हुए नगर निगम वाहन के चालक राजेन्द्र को पकड़ लिया। जबकि तेल चोरी में शामिल प्राइवेट वाहन इनोवा का चालक राजू मौके से फ रार हो गया। मौके से लगभग 10 डिब्बे डीजल (लगभग 100 लीटर डीजल), पाइप व अन्य सामान सहित निजी वाहन इनोवा बरामद की गई। साथ ही संबंधित थाने में उक्त आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई में मौके पर चीफ इंजीनियर मनोज प्रभात, सहायक अभियंता ईशान, पंकज अवस्थी उच्चाधिकारियों के साथ ही जोनल अधिकारी जोन 04, मुख्य अभियंता समेत ईटीएफ टीम मौजूद रही।
Also Read: UP: नौकरशाही में बड़ा फेरबदल जल्द, मुख्य सचिव बनने के लिए लॉबिंग तेज