UP News : राधा रानी पर टिप्पणी कर बुरे फंसे कथावाचक प्रदीप मिश्रा, दर्ज हो सकती है FIR
UP News : मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मथुरा के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला है। बता दें बरसाने की लाडली राधा रानी को लेकर कथा वाचक द्वारा टिप्पणी की गई है जिसको लेकर ब्रज के संत समाज और गोस्वामी समाज में काफी ज्यादा आक्रोश है। वहीं लोगों की मांग है कि व्यास पीठ से इस तरह के बातें कहकर राधा रानी के बारे में टिप्पणी करना बिल्कुल गलत है और कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए।
वहीं अगर वह ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सजा दी जाएगी, इसी सिलसिले में ब्रज तीर्थ देवालय व्यास के सभी प्रतिनिधियों ने SSP शैलेश कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा और प्रदीप मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
कार्यवाही की हो रही मांग
ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनकी मां राधा रानी जी ब्रज की अधिष्ठात्री देवी है, जहां उनके बारे में प्रदीप मिश्रा ने जिस तरह अनरगल बातें की हैं, वह क्षमा योग्य नहीं है, उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए या तो प्रदीप मिश्रा जल्द से जल्द अपनी कही हुई बातों के लिए माफी मांगे। राधा रानी जी के मंदिर में आकर क्षमा याचना करें, नहीं तो बृजवासी उन्हें कभी भी माफ नहीं करेंगे और अब समूह क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठी है।
Also Read : Gonda: डीएम नेहा शर्मा के ऐतिहासिक फैसलों से प्रगतिशील हुआ गोंडा, जनपदवासियों का बढ़ा विश्वास