Lowest Total Defend In T20 World Cup: सबसे कम रन बनाकर जीता मैच, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Lowest Total Defend In T20 World Cup: टी-20 विश्वकप के 21वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हरा दिया है. अफ्रीका के लिए यह ऐतिहासिक जीत रही. प्रोटियाज टीम ने इस मैच में वो कर दिया, जो अब तक कई भी दूसरी टीम नहीं कर सकी. यह टी20 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत बन गई.

Lowest Total Defend In T20 World Cup

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया है। अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 113/6 रन बनाए थे. और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को 109/7 रनों पर रोक दिया था. अफ्रीका ने 4 रनों से जीत दर्ज की थी.

Lowest Total Defend In T20 World Cup

अफ्रीका ने इस जीत के बाद श्रीलंका और टीम इंडिया को पछाड़ दिया. इससे पहले टी20 विश्व कप में सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड श्रीलंका और टीम इंडिया के नाम पर दर्ज था. दोनों ही टीमों ने 120 रनों के टोटल को डिफेंड करते हुए जीत दर्ज कर की थी. टीम इंडिया ने यह रिकॉर्ड बीते रविवार न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बनाया था. वहीं, श्रीलंका ने यह कारनामा 2014 के टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था.

टी20 वर्ल्ड कप में सफलतापूर्वक डिफेंड होने वाले सबसे कम टोटल

Lowest Total Defend In T20 World Cup

114 रन- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क, 2024
120 रन- श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड, चैटोग्राम, 2014
120 रन- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, 2024
124 रन- अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, नागपुर, 2016
127 रन- न्यूजीलैंड बनाम भारत, नागपुर, 2016.

Also Read: T20 World Cup 2024: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के निशाने पर इमाद वसीम, कहा- ‘जानबूझकर गेंदें बर्बाद कीं…’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.