इस तारीख से शुरू हो सकता है 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र, जानिए क्या क्या होगा
Sandesh Wahak Digital Desk : देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है, जहां दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र कहे जाने वाले भारत में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सारी दुनिया में तारीफ हो रही है। वहीं रविवार के पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, इस चुनाव में देश की जनता ने 543 सांसद को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है।
जानकारी के अनुसार देश की 18वीं लोक सभा के लिए 18-19 जून को सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी, 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 18 जून से शुरू हो सकता है। 18-19 जून को सांसदों की शपथ और 20 जून को स्पीकर का चुनाव होने की संभावना है, वहीं 21 जून को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संबोधित कर सकती हैं।
रविवार शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट राष्ट्रपति से जल्द संसद का सत्र बुलाने और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने का आग्रह करेगी। NDA की तीसरी बार सरकार बनने के बाद आज सभी मंत्रियों के साथ पीएम मोदी बैठक करेंगे, जहां प्रधानमंत्री के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली थी।
इसके साथ ही आज की बैठक में मोदी सरकार गरीबों और किसान के लिए बड़ी घोषणाएं सकती है, ये बैठक शाम पांच बजे प्रधानमंत्री के आवास पर होनी है। जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजान किए गए हैं, वहीं इस बैठक के बाद सभी मंत्री बीजेपी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के यहां रात्रिभोज के लिए जाएंगे।
Also Read : NEET परीक्षा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, इस तारीख को होगी सुनवाई