Side Effects Of Mobile: रात को सिरहाने पर मोबाइल फोन रखकर सोने से हो सकती हैं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं

Side Effects Of Mobile: आजकल लोगों के लिए मोबाइल फोन के बिना रहना मुश्किल हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोते समय मोबाइल फोन का उपयोग या इसे सिरहाने पर रखकर सोना आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है? यदि आप भी इस आदत के शिकार हैं तो इसे तुरंत सुधारने की आवश्यकता है, वरना आपको कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कितनी दूर पर रखें मोबाइल फोन?

विशेषज्ञों का कहना है कि सोते समय मोबाइल फोन को दूसरे कमरे में रखना सबसे बेहतर होता है। यदि यह संभव नहीं है, तो कम से कम इसे बेड से दूर, कमरे के किसी कोने में या टेबल पर रखें। और यदि आप फोन को अपने पास ही रखना चाहते हैं, तो उसे एयरप्लेन मोड पर अवश्य डालें।

मोबाइल फोन से स्ट्रेस

मोबाइल फोन को सिरहाने पर रखकर सोने से निकलने वाली रेडिएशन आपके दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं, जिससे आपको भयंकर स्ट्रेस हो सकता है। यह स्ट्रेस धीरे-धीरे मानसिक समस्याओं में भी बदल सकता है।

एंग्जायटी और डिप्रेशन

स्ट्रेस का बढ़ता स्तर एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी खतरनाक मानसिक बीमारियों का कारण बन सकता है। इन समस्याओं से बचने के लिए सोते समय मोबाइल फोन को खुद से दूर रखना जरूरी है।

सोने में दिक्कत

यदि आपका मोबाइल फोन एयरप्लेन मोड पर नहीं है, तो रात में बार-बार आने वाली नॉटिफिकेशन की आवाज आपकी नींद में खलल डाल सकती है। इससे आपकी स्लीपिंग क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है और नींद पूरी नहीं होती।

सर्वाइकल की समस्या

सोते समय सिरहाने पर मोबाइल फोन रखने से लोग अक्सर लेटे-लेटे फोन का उपयोग करते हैं, जिससे गलत तरीके से फोन उपयोग करने की वजह से सर्वाइकल की समस्या हो सकती है।

माइग्रेन की समस्या

रात में मोबाइल फोन को सिरहाने पर रखने से माइग्रेन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। यह आपकी पूरी सेहत को कमजोर कर सकता है। साउंड स्लीप और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सोते समय मोबाइल फोन को खुद से दूर रखें और इसे सिरहाने पर रखने की आदत को तुरंत बदलें। मोबाइल फोन का सही उपयोग करके आप अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं।

Also Read: Health Care: सुबह खाली पेट इस पानी को पिएं और बैड कोलेस्ट्रॉल घटाएं, यहां जाने इसके फायदे और बनाने की विधि

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.