NEET परीक्षा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, इस तारीख को होगी सुनवाई

NEET Exam Case : NEET परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने का मामला अब अदालत पहुंच गया है, जहां ग्रेस मार्क्स देने के NTA के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई है। यह याचिका पहले तो दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गई लेकिन अब यह सुप्रीम कोर्ट में भी दायर हो चुकी है।

याचिका में 1 हजार 563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स देने के फैसले को चुनौती दी गई है, सुप्रीम कोर्ट में एनटीए के खिलाफ याचिका दायर करने वाले शख्स का नाम जरीपते कार्तिक है, कार्तिक आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और एक परीक्षार्थी के तौर पर वह इस बार के परीक्षा में शामिल हुए थे।

इसके साथ ही कार्तिक ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है, इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने NTA से इस मसले पर जवाब मांगा था, दिल्ली हाईकोर्ट में इस पूरे विवाद पोर 12 जून को सुनवाई तय है।

Also Read : सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान, इस तारीख को आएंगे नतीजे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.