पिछले 5 दिनों में चंद्रबाबू नायडू की इस कंपनी ने कमाए करोड़ो रुपये, 53.81% उछला शेयर
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली नई एनडीए गठबंधन सरकार की प्रमुख सहयोगी, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की कंपनी हेरिटेज फूड्स ने बीते पांच कारोबारी दिनों में धमाल मचा दिया है।
इस डेयरी कंपनी के शेयर ने बीते पांच कारोबारी सत्र में सीधे 53.81 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है। एनएसई पर 3 जून 2024 को कंपनी का शेयर 429.90 के लेवल बंद हुआ था। फिर 7 जून 2024 को 661.25 पर बंद हुआ।
बता दें, एन. चंद्रबाबू नायडू ने साल 1992 में हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की स्थापना की थी। हेरिटेज फूड्स का शेयर भाव बीते शुक्रवार को एनएसई निफ्टी पर 661.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था। उस दिन कंपनी के शेयर में गुरुवार के मुकाबले 10 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, हेरिटेज फूड्स लिमिटेड का शेयर बीते पांच कारोबारी सत्र के दौरान 53.81 प्रतिशत उछल गया है। बीएसई पर यह शेयर बीते शुक्रवार को 10 प्रतिशत की उछाल के साथ 661.75 रुपये पर बंद हुआ था।
एनएनसी के मुताबिक, हेरिटेज फूड्स का शेयर निवेशकों को बीते एक साल में 213.46 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। इसी तरह, बीते तीन साल में यह शेयर 201.84 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 6141 करोड़ रुपये का है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 की 31 मार्च 2024 को खत्म हुई आखिरी तिमाही के दौरान हेरिटेज फूड्स का रेवेन्यू 955 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, यह 31 मार्च 2023 को 821 करोड़ रुपये था। कंपनी का प्रॉफिट 31 मार्च 2024 को खत्म चौथी तिमाही के दौरान 40.50 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च 2023 को यह प्रॉफिट 17.93 करोड़ रुपये था।
Also Read : Paytm Layoffs News : पेटीएम में फिर हुई छंटनी, कई कर्मचारियों को निकालने की खबर