T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज़ के सामने बौना नजर आई युगांडा, बनाया टी20 विश्व कप का सबसे छोटा टोटल
WI vs UGA Match: T-20 वर्ल्ड कप के 18वें मैच में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए युगांडा को मामूली स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.
दरअसल, कैरेबियन टीम ने यूगांडा को 12 ओवर में 39 रनों पर ऑलआउट कर दिया. यह संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप का सबसे छोटा टोटल रहा. स्पिनर अकील हुसैन ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट लेकर युगांडा की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी.
आपको बता दें कि युगांडा ने यह मुकाबला 134 रनों से गंवाया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 173/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ. यह वेस्टइंडीज़ की दूसरी जीत रही. टीम ने पहला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीता था. वहीं, युगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज़ ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा और बड़ी जीत दर्ज की.
बता दें कि इससे पहले टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रनों पर ढेर हुई थी.
इस तरह सिमटी युगांडा की टीम
174 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत काफी खराब रही. टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया था. जब अकील हुसैन ने रोजर मुकासा को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया था. फिर टीम का दूसरा विकेट दूसरे ओवर की तूसरी गेंद पर साइमन सेसाज़ी (04) के रूप में गिरा.
इसके बाद तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अल्पेश रमजानी (05) का तीसरे विकेट के रूप में पतन हुआ और फिर चौथे ओवर की पहली गेंद पर युगांडा को चौथा झटका रॉबिन्सन ओबुया (06) के रूप में लगा. इसके बाद टीम ने पांचवां विकेट 19 रन के स्कोर पर रियाजत अली शाह के रूप में खोया, जिन्हें 5वें ओवर में अकील हुसैन ने बोल्ड कर चलता किया.
टीम के विकेट गिरने का सिलसिला यूं ही जारी रहा और उन्होंने छठा विकेट दिनेश नकरानी (00) के रूप में खोया, जो 7वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे. फिर 7वें ही ओवर में टीम का सातवां विकेट केनेथ वैसवा (01) का गिरा और टीम को आठवां झटका कप्तान ब्रायन मसाबा के रूप में लगा. 8वें ओवर में आउट हुए कप्तान मसाबा ने सिर्फ 01 रन स्कोर किया.
फिर टीम को आखिरी दो झटके 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर कॉसमास क्यूवुटा (01) और 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर फ्रैंक एनसुबुगा (00) के रूप में लगे. 11वें खिलाड़ी के रूप में जुमा मियागी नाबाद रहे, जिन्होंने 20 गेंदों में 13* रन बनाए. बतादें कि मियागी दहाई का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज़ रहे.
वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर
वेस्टइंडीज़ के लिए अकील हुसैन ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंन 4 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से 11 रन खर्चे. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ को 2 सफलताएं मिलीं. अल्जारी ने 3 ओवर में सिर्फ 6 खर्चे. बाकी रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट चटकाया.