T20 World Cup 2024: ‘हिटमैन’ और किंग कोहली को मोहम्मद आमिर करेंगे परेशान? क्या कहते हैं आंकड़े
Virat Kohli And Rohit Sharma vs Mohammad Amir: टी20 वर्ल्ड कप में जिस मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार था. आज वो मैच महज़ कुछ घंटों बाद शुरू होने जा रहा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत-पाकिस्तान का मैच रोमांचक हो सकता है. हालांकि, मैच के अलावा नज़रें कुछ अहम खिलाड़ियों पर भी है.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में कुछ खिलाड़ियों पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की खास नज़रें होंगी, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर शामिल हैं.
आमिर ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से कुछ वक़्त पहले ही अंतर्राष्ट्रीय संन्यास से वापसी की थी. हालांकि, अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी पेसर कुछ खास लय में नहीं दिखे थे. लेकिन आमिर ने पहले कई बार विराट कोहली और रोहित शर्मा को परेशान किया है. तो आइए जानते हैं कोहली और रोहित के खिलाफ आमिर के आंकड़े कैसे हैं.
अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के लिए आमिर ने ही सुपर ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने 18 रन खर्चे थे. आमिर अपनी पुरानी लय में नहीं दिखाई दिए थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को आमिर कैसी बॉलिंग करते हैं.
टी20 इंटरनेशनल में रोहित और विराट के खिलाफ आमिर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद आमिर
टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के मोहम्मद आमिर के खिलाफ आंकड़ें कुछ अच्छे नहीं हैं. आमिर ने इस फॉर्मेट में अब तक भारतीय कप्तान के सामने 7 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया है और 2 बार अपना विकेट गंवाया है. आमिर की 7 गेंदों में से 6 गेंदों में रोहित शर्मा कोई रन नहीं बना सके हैं.
विराट कोहली बनाम मोहम्मद आमिर
टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के सामने 19 गेंदें फेंकी हैं. आमिर ने टी20 में विराट कोहली को एक बार भी आउट नहीं किया है. कोहली ने आमिर के खिलाफ 19 गेंदों में 84.2 के स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाए हैं.
पहला मैच जीती टीम इंडिया, पाकिस्तान ने अमेरिका के खिलाफ झेली हार
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेला था. अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटाई थी.
Also Read: T20 World Cup 2024: बड़े उलटफेर का शिकार हुई न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान ने 84 रनों से रौंदा