राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- स्टॉक मार्केट में हुआ घोटाला, मोदी-शाह ने शेयर खरीदने को कहा
Sandesh Wahak Digital Desk : राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 4 जून रिजल्ट डे पर स्टॉक मार्केट में गिरावट पर बड़ा आरोप लगाया, जहां उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को कहा कि स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं होम मिनिस्टर ने सीधा कहा कि 4 जून को स्टॉक मार्केट आगे जाएगा, लोगों को खरीदना चाहिए।
इसके आगे बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि 4 जून के पहले शेयर खरीदें। 1 जून एग्जिट पोल आता है। वहीं बीजेपी का इंटरनल सर्वे उन्होंने 220 सीटें दे रहा था। इंटेलिजेंस ने कहा था सरकार की 200-220 सीटें आ रही हैं। 3 जून को स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड तोड़ देता है। 4 जून को स्टॉक मार्केट नीचे चला जाता है।
31 मई को भारी स्टॉक एक्टिविटी थी। यह वो लोग थे, जो जानते थे कि कोई न कोई घपला हो रहा है। हजारों करोड़ों यहां इन्वेस्ट हुए। 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। रीटेल इन्वेस्टर का नुकसान हुआ। ये हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम है। बता दें शेयर बाजार 2 दिन में 2,995 अंक बढ़ चुका है। इससे निवेशकों को 21 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। 4 जून को मार्केट बंद होने के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 394 लाख करोड़ रुपए था। जो अब 415 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
Also Read : चंद्रबाबू नायडू का सभी TDP सांसदों को निर्देश, NDA की बैठक में हो शामिल