Lok Sabha: नतीजे आने के बाद तेज हुई सियासी हलचल, आज दिल्ली में NDA नेताओं की अहम बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त होने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के वरिष्ठ नेता बुधवार को नई सरकार के गठन को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए यहां बैठक करेंगे।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास लोजपा) नेता चिराग पासवान उन नेताओं में शामिल हैं, जो इस बैठक में शामिल होंगे। इन नेताओं के अलावा भाजपा और उसके अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।
नई सरकार की रूपरेखा जल्द होगी तैयार
तेदेपा, जद (यू), शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने क्रमश: 16, 12, सात और पांच लोकसभा सीटें जीती हैं और ये दल सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन गठबंधन के कुछ सदस्यों का मानना है कि अगर नई सरकार की रूपरेखा जल्द तैयार हो जाती है तो यह सप्ताहांत तक हो सकता है।
ऐसी चर्चा है कि सरकार गठन के सिलसिले में तेदेपा और जदयू जैसे दलों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण विभागों की मांग की जा सकती है क्योंकि उनका समर्थन सरकार के गठन और अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण होगा।
इस बार नयी सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आने की संभावना है क्योंकि भाजपा को अपनी बदौलत बहुमत नहीं मिला है और उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ेगा। राजग 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े को पार कर गया है, जबकि भाजपा 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई है।
Also Read: रायबरेली या वायनाड में से कौन सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस नेता बोले- अभी…