ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर को उम्रकैद की सजा, पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी
Sandesh Wahak Digital Desk : नागपुर की एक कोर्ट ने सोमवार को ब्रह्मोस के एक पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उम्रकैद की सजा सुनाई। बताया गया है कि निशांत को 2018 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करते और जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
वहीं अब उन्हें दोषी पाए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जानकारी के अनुसार निशांत भारत की डीआरडीओ और रूस की सैन्य औद्योगिक कंसोर्शियम (एनपीओ माशिनोस्ट्रोयेनिया) के जॉइंट वेंचर- ब्रह्मोस एयरोस्पेस में सीनियर सिस्टम इंजीनियर पद पर कार्यरत थे।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल विकसित करने पर काम कर रही है, जो कि जमीन, हवा, समुद्र और समुद्र के अंदर से भी लॉन्च की जा सकती है।
Also Read : Lok Sabha Election 2024: पोस्टल बैलेट की पहले होगी गिनती, सिंघवी बोले- ECI ने दी सहमति