UP News : इरफान सोलंकी केस में आज फिर फैसले की तारीख, सभी आरोपी कोर्ट में होंगे पेश
UP News : सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी केस में सोमवार यानी 3 जून को कानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। इसके पहले कोर्ट 10 बार फैसले की तारीख देने के बाद फैसला टाल चुकी है। वहीं अब 11वीं बार फैसले की तारीख पर इरफान सोलंकी समेत सभी अन्य आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी।
इरफान केस में फैसला आने की संभावना के चलते कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी अलर्ट घोषित किया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से चौथी बार समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी आगजनी केस में एमपी/एमएलए सेशन कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है। इससे पहले भी 10 बार फैसले की तारीख देकर टाल चुका है।
अब 11वीं बार इरफान सोलंकी को आगजनी केस में फैसले को लेकर तारीख दी गई है। वहीं कोर्ट ने महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटावाला और मो. शरीफ को एक बार फिर से कोर्ट में तलब किया है।
इन आरोपियों के खिलाफ जाजमऊ पुलिस ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। ट्रायल पूरा हो चुका है। केस में बस अब फैसले का इंतजार है। दूसरी तरफ इरफान सोलंकी पर फैसले को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट भी अलर्ट है। इरफान को पेशी पर लाए जाने को लेकर 300 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही मुस्लिम इलाकों में एक-एक गतिविधियों पर पुलिस की निगाह है। पुलिस फोर्स के साथ ही एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है।
Also Read : UP News : सोनभद्र में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.9 रही तीव्रता