जयराम रमेश को चुनाव आयोग का पत्र, शाह के DM से बात करने वाले बयान पर मांगा जवाब
Sandesh Wahak Digital Desk: निर्वाचन आयोग ने रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) से उस दावे को लेकर तथ्यात्मक विवरण मांगा। जिसमें उन्होंने कहा था कि चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 150 जिला अधिकारियों और कलेक्टरों से फोन करके बात की।
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) को भेजे गए पत्र में आयोग ने कहा है कि वह रविवार शाम सात बजे तक अपने दावों का विवरण साझा करें।
निर्वाचन आयोग ने एक जून को ‘एक्स’ पर जयराम रमेश (Jairam Ramesh) के पोस्ट का हवाला दिया। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि निवर्तमान गृह मंत्री जिला अधिकारियों/कलेक्टरों को फोन कर रहे हैं। अब तक उन्होंने इनमें से 150 से बात की है। यह खुलेआम और निर्लज्ज धमकी है जो दिखाती है कि भाजपा कितनी हताश है।
यह स्पष्ट हो जाए कि लोगों की इच्छा की जीत होगी, और चार जून को मोदी, शाह और भाजपा बेदखल हो जाएंगे। ‘इंडिया’ जनबंधन की जीत होगी। अधिकारियों को किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए और संविधान को कायम रखना चाहिए। वे निगरानी में हैं।
Also Read: Exit Poll Result 2024: चुनाव आयोग से आज मुलाकात करेंगे INDIA गठबंधन के नेता,…