अरुणाचल प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, सिक्किम में SKM 30 सीट पर आगे
Arunachal and Sikkim Election Result Update: अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह से ही जारी है। अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी। तो वहीं 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है। विपक्षी एसडीएफ उसे सत्ता से बेदखल करना चाहती है।
अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 33 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) छह सीट पर आगे है। भारत के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है।
अरुणाचल प्रदेश के खोन्सा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार वांगलाम साविन विजयी हुए हैं। रविवार को हुई मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार कामरंग तेसिया को 2,216 मतों के अंतर से हराया।
चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) चार सीट पर आगे है जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) तीन सीट पर आगे है।
कांग्रेस इस पूर्वोत्तर राज्य में एक सीट पर आगे है जबकि दो निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण की मतगणना के बाद निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। राज्यभर में बारिश के बावजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों समर्थकों को मतगणना केंद्रों के समीप खड़े देखा गया।
साविन ने 2019 में भाजपा के टिकट पर यह सीट जीती थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा।
Also Read: Sikkim Election Result : सिक्किम के रुझानों में एसकेएम को फिर से बहुमत, कांग्रेस…