राजधानी में साइबर जालसाज बेलगाम: एयरफोर्स कर्मी, कर्नल समेत 12 के खाते से उड़ाए 2.30 करोड़
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी में साइबर जालसाज बेलगाम हैं। जालसाज शेयर मार्केट में शॉर्ट कट से रुपए कमाने की लालच में अपनी गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं।जालसाजों ने एयरफोर्स कर्मी, कर्नल, व्यवसाई और महिला समेत 12 लोगों के खातों से 2.30 करोड़ रुपए उड़ा लिए। ठगी के यह मामले साइबर थाने, गाजीपुर और विकासनगर के हैं। पुलिस सभी मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम की मदद से जांच कर रही है।
तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम
अर्जुनगंज स्थित ओमेक्स रेजीडेंसी निवासी 61 वर्षीय सतीश कुमार ने बताया कि फेसबुक पर एड के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप मास्टर ट्रस्ट स्टॉक पुल स्टॉक ट्रेडिंग कम्पनी से जुड़े। जिसमें बल्कट्रेड, पुलअप स्टॉक्स और आईपीओ में ट्रेड करते व कराते हैं। संपर्क करने पर एडमिन ने लाभ कमाने का ऑफर दिया। फिर एक लिंक शेयर कर ट्रेडिंग अकाउंट खोला गया। इसके बाद उनसे कई बार में 73,18,921 रुपए जमा करा लिए गए। हफ्ते भर पहले रुपए निकालना चाहा तो इनकम टैक्स और अन्य चार्ज के नाम पर डिमांड की गई। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी
वहीं, गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट निवासी आरती चौहान ने बताया कि एनिफेक्स नाम की फर्जी कंपनी ने मेल और कॉल कर निवेश का झांसा दिया। फिर प्रलोभन देने का झांसा देकर कई बार में 40,21,635 रुपए ऐंठ लिए गए। पीड़िता ने साइबर थाने में सभी मेल, अकाउंट नंबर और फोन नंबर की डिटेल सौंपी है।
टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा
उधर, मूल रूप से राजस्थान निवासी इंद्र सिंह सिसोदिया बीकेटी एयरफोर्स कैंप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कुछ वक्त पहले एफबी पर शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी का लिंक आया। क्लिक करते ही उन्हें एक ग्रुप में एड किया गया। फिर ट्रेडिंग और आईपीओ निवेश की जानकारी देकर जालसाज ने कई बार में 17.21 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके अलावा बीकेटी के कठवारा निवासी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर फंसाया गया। फिर होटल रिव्यू का टास्क देकर रुपए दिए।
उसके बाद पैड टास्क बता कई बार में 24.40 लाख रुपए ठग लिए। वहीं, खुर्रमनगर स्थित टी स्क्वायर बिल्डिंग निवासी व्यवसाई शिवम पांडेय ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी निवेश संबंधी मैसेज आया। फिर टेलीग्राम पर एड कर रिव्यू डेटा टास्क पूरा करने पर रुपए दिए गए। उसके बाद कई बार में 13,42,773 रुपए ऐंठ लिए।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी
उधर, चिनहट के तिवारीगंज कस्तूरी विहार निवासी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें एक ग्रुप में शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी के लिए जोड़ा गया। फिर सेबी से रजिस्टर्ड का झांसा दिया। इसी तरह से उन्हें फंसाकर 11.50 लाख ट्रांसफर करा लिया गया। फिर करीब पांच गुना मुनाफा बताकर और डिमांड की गई। इसके अलावा कैसरबाग के सुंदरबाग निवासी अंशुमान त्रिवेदी से जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 16 लाख रुपए ठग लिए। वहीं, राजाजीपुरम के टिकैत राय कालोनी निवासी अभिजीत बनर्जी को ट्रेडिंग में आकर्षक मुनाफा देने का झांसा देकर जालसाज ने 17,94,841 रुपए ऐंठ लिए।
उधर, कैंट स्थित सेंट्रल कमांड हेड क्वार्टर के कर्नल आशीष कुमार दत्ता ने बताया कि जी5 चैनल रिचार्ज नहीं होने पर कस्टमर केयर पर कॉल की। फिर जालसाज ने रिफंड का झांसा देकर जानकारी हासिल की और खाते से 1,61,243 रुपए उड़ा लिए। उधर, विनय खंड निवासी फैजान खान ने बताया कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एड किया गया। रोजाना ग्रुप पर शेयर का अपडेट दिखा उन्हें फंसाकर 5,52,657 रुपए जमा करा लिए गए। इसके अलावा गाजीपुर के मारुति पुरम निवासी अक्षरा गर्ग ने बताया कि इंस्टाग्राम लिंक से एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एड किया गया।
विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
फिर निवेश के नाम पर कई बार में 4,90,240 रुपए जमा करा लिए गए। वहीं, अलीगंज सेक्टर-एन निवासी अमित मुखर्जी ने बताया कि एक टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना था। पत्नी माला ने कस्टमर केयर पर कॉल की। जालसाज ने बातों में फंसा एप डाउनलोड करा 3,99,015 रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Also Read: Shine City Scam: 16 माह से शाइन सिटी घोटाले की जांच ठप, एजेंसियों पर बिफरा…