इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम होने की मिली धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग से मचा हड़कंप
Sandesh Wahak Digital Desk : तमिलनाडु के चेन्नई से मुबंई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं फिलहाल इस हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है, चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 के एक क्रू मेंम्बर को फ्लाइट के टॉयलट में एक नोट मिला था।
फ्लाइट स्टॉफ के अनुसार इस नोट में लिखा था कि फ्लाइट में बम है, जिसके बाद फ्लाइट के स्टाफ में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर शानिवार सुबह करीब पौने नौ बजे लेंड कराया गया, जहां इस दौरान फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आइसोलेशन में भेज दिया गया।
दूसरी ओर फ्लाइट में इस तरह की चिट मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
Also Read : ‘अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं’, प्रधानमंत्री मोदी की मतदाताओं से अपील