UP : काफिले से मौत पर करण भूषण का पहला बयान आया सामने, बोले- मुझे आरोपी की तरह दिखाया
UP News : कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुए हादसे के बाद करण भूषण का पहला बयान सामने आया है। वहीं उन्होंने पूरी घटना पर अपनी सफाई दी है, जहां बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने बताया कि कल हुई घटना में जिन दो बच्चों की जान गई है उनके परिवार के प्रति मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।
इस पूरे मामले का जिक्र करते हुए करण भूषण बताते हैं कि यह लोग मेरे पिता बृजभूषण शरण सिंह के संसदीय क्षेत्र से आते हैं। मेरे पिताजी के समर्थक भी थे और यह बहुत दुखद घटना है। यह जो काफिला बताया जा रहा है वैसा कुछ नहीं था। मैं अपनी चार गाड़ियों को लेकर एक कार्यक्रम में बहराइच जा रहा था। करनैलगंज क्रॉसिंग के पास हम लोग निकल गए थे। चार-पांच किलोमीटर आगे जाने पर मेरे पास फोन आता है कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है।
जैसे ही पता लगा मैंने तुरंत अपनी गाड़ी भेजी जो बच्चे घायल थे उनको अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल बच्चों को भिजवाने के बाद हमसे जुड़े हुए लोग उन बच्चों के साथ अस्पताल में रहे। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार तक लोग साथ रहे। यह एक संयोग मन लीजिए कि हादसा हुआ।
बहुत दुखद घटना है और दूसरी चीज अगर इस घटना की सच्चाई आप वहां पर पता करेंगे तो कुछ और निकलेगी। मीडिया की तरफ से तो मुझे बहुत बड़ा आरोपी दिखाया गया है। अभी मेरा राजनीतिक करियर शुरू ही नहीं हुआ है लेकिन मुझे इस तरह से दिखाया जा रहा है, जो मुझे अच्छा नहीं लगा।
भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने हादसे की पूरी सच्चाई बताते हुए कहा कि बात यह हुई थी कि एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी और उस महिला से बाइक से आ रहे बच्चों का एक्सीडेंट हुआ था और बच्चे डिसबैलेंस हो करके दूसरी साइड में गिर गए। जैसे ही गिरे अचानक गाड़ी से दुर्घटना हो गई। बाद में मीडिया में दिखाया जा रहा है 3 लोगों को रौंदा, जबकि मैं था भी नहीं।
Also Read : UP Politics: सपा की बागी विधायक पूजा पाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला