Health Care: क्या आप फलों पर लगे स्टीकर का मतलब जानते हैं ? यहां जानें आपको कौन से नंबर वाले फल खाने चाहिए?
इसमें जो संख्या लिखी होती है वो कितने डिजिट की है और कौन से नंबर से शुरू हो रहा है इससे फलों की क्वालिटी की सही पहचान की जाती है। जैसे अगर 5 नंबर का स्टीकर किसी फल पर लिखा है तो ये फल ऑर्गेनिक तरीके से पके हुए हैं। वहीं 4 नंबर वाले फलों को केमिकल और दवाओं के यूज़ से पकाया जाता है। जानिए फलों पर लगे इन नंबरों का क्या मतलब होता है और कौन से नंबर वाले फल आपको खाना चाहिए?