Loksabha Election 2024 : विपक्ष पर पीएम मोदी ने बोला हमला, बोले- पहली लड़ाई सिखों ने ही लड़ी
Loksabha Election 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव-2024 की आखिरी रैली को संबोधित किया, जहां यह फतेह रैली पंजाब के होशियारपुर में हुई। होशियारपुर से BJP ने केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले मोदी पंजाब में पटियाला, जालंधर और गुरदासपुर में रैली कर चुके हैं।
इस रैली के बाद वे ध्यान के लिए कन्याकुमारी रवाना हो जाएंगे। यहां वह रॉक मेमोरियल का दौरा कर ध्यान साधना करेंगे। स्वामी विवेकानंद ने भी यहीं ध्यान किया था। 1 जून को होने वाली मतगणना तक वे वहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में अपनी आखिरी रैली यहीं पर की, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब हमारे भारत की पहचान है, ये हमारे गुरुओं की पवित्र भूमि है।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अयोध्या में राम जन्मस्थान के लिए पहली लड़ाई सिखों ने ही लड़ी, पीएम ने आगे बोलते हुए कहा कि आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है। दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है, वहीं इसकी सबसे बड़ी वजह है ‘विकसित भारत’ का सपना। आज हर भारतीय ‘विकसित भारत’ के सपने के साथ एकरूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है।
Also Read : अग्निबाण रॉकेट का सफल लॉन्च, भारतीय स्पेस मिशन के लिए आया ऐतिहासिक पल