Skin Care: गर्मी में तेज धूप से हो रही है टैनिंग, तो बेसन में मिलाकर लगा लीजिए ये चीजें, तुरंत हो जायेगा सफाया
Skin Care: गर्मियों के मौसम में तेज चिलचिलाती धूप सेहत को तो खराब करती ही है, इसके साथ ही त्वचा को भी नुकसान पहुंचाती है। तेज धूप के कारण सनबर्न और टैनिंग की समस्या सबसे ज्यादा होती है। सनबर्न यानी धूप से त्वचा जल कर काला पड़ जाना और सनटैन जिसमें त्वचा पर धूप के कारण धब्बे या मैल नजर आने लगता है। टैनिंग होने पर त्वचा की रंगत पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। ऐसे में इस टैनिंग को दूर करने के लिए घर की ही कुछ चीजों का यूज़ किया जा सकता है। यहां ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जो टैनिंग को दूर करने में तेजी से असर दिखाते हैं। इन नुस्खों को आजमाना बहुत ही आसान है।
टैनिंग के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे
1.बेसन और दही का पैक लगाएं –
चेहरे पर बेसन और दही का पैक लगाया जा सकता है। इससे टैनिंग जल्द ही कम हो जाती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और इसमें 1 चममच दही मिला लें। जब पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तो अपने इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद धोकर साफ कर लें। बेसन के इस फेस पैक से ना केवल आपकी त्वचा को लैक्टिक एसिड के गुण मिलेंगे बल्कि आपकी त्वचा को हाइड्रेशन भी मिलता है। इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और सनबर्न से जली त्वचा को छुटकारा मिलता है। कुछ दिन लगातार इस फेस पैक को त्वचा पर लगाए तो टैनिंग कम होने लगती है।
2.टमाटर का रस लगाएं –
स्किन को टमाटर से भी बहुत से फायदे मिलते हैं। टमाटर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को खराब करने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और साथ ही स्किन डैमेज को कम करते हैं और धूप से जली हुई त्वचा को आराम देने और टैनिंग हल्की करने में सहायता करते हैं। टमाटर के रस को एक कटोरी में निकालकर रूई से चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसके अलावा, आप टमाटर का टुकड़ा लेकर भी सीधा टैनिंग पर लगा सकते हैं।
3.शहद और नींबू के रस का पैक लगाएं
टैनिंग को दूर करने के लिए इस फेस मास्क को बनाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इस फेस मास्क को बनाने के लिए 1 चम्मच शहद में बराबर मात्रा में नींबू का रस अच्छे से मिला लें। उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रखें और फिर अच्छे से धोकर साफ कर लें। कुछ दिन तक लगातार इस करने से टैनिंग कम होने में असर दिखने लगेगा।
4.आलू का रस भी है असरदार
त्वचा पर टैनिंग, दाग-धब्बों और झाइयों की समस्या पर आलू का रस रामबाण इलाज होता है। आलू के रस में पाए जाने वाले एंजाइम्स त्वचा को नेचुरल ब्लीचिंग गुण देने में मदद करते हैं जिससे आपकी त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बे दूर हो हैं और स्किन पर चमक लौट आती है। कच्चे आलू को घिसकर रस निकाला जा सकता है। इस रस को आप रूई से जस का तस टैनिंग वाले हिस्सों पर लगा सकते है और कुछ देर बाद धोकर साफ कर ले।इसके अलावा, आप आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
5.बेसन और हल्दी का पैक होता है असरदार
चेहरे पर निखार लाने के लिए अक्सर ही बेसन और हल्दी से फेस पैक बनाकर लगाया जाता है। यह फेस पैक त्वचा से टैनिंग दूर करने में भी बेहद असरदार होता है। इस फेस पैक से चेहरे ही नहीं बल्कि गर्दन और हाथ-पैरों की टैनिंग भी दूर किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले कटोरी में 2 चम्मच बेसन, लगभग आधा चम्मच हल्दी और इसमें 1 चम्मच दूध और थोड़ा गुलाबजल लेकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद अच्छे से साफ कर लें। इससे स्किन से टैनिंग बहुत जल्दी कम होती है और चेहरा चमकने लगता है।