पटना में हर्ष हत्याकांड को लेकर छात्रों ने किया बवाल, आरोपियों को फांसी देने की मांग
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार की राजधानी पटना के बीएन कॉलेज के छात्र की हत्या की घटना सामने आई है। इसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृत छात्र वैशाली जिले का रहने वाला है। यह घटना लॉ कॉलेज हॉस्टल कैंपस में हुई है। जिसके विरोध में आज सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए। आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की।
बताया गया है कि इसी छात्र का पिछले दिनों कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कॉलेज के छात्रों ने बताया कि डांडिया नाइट कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। विवाद की वजह हत्या की आशंका जताई गई है। पटना SSP ने वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक छात्र की पहचान हर्ष के रूप में हुई है। वह वैशाली प्रखंड के मझौली गांव का था और उसके पिता पत्रकार हैं।
इस घटना के विरोध में आज सकड़ पर सैकड़ों छात्र उतर आए। छात्रों ने जमकर बवाल किया। वहीं छात्र न्याय की गुहार लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हर्ष के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। छात्रों ने पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक मार्च निकाला है। जिसके बाद राजपथ इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
सुनियोजित ढंग से हुई हत्या
बताया जा रहा है कि हर्ष की हत्या एक सुनियोजित ढंग से की गई। हत्यारों ने छात्र की रेकी की। वे जानते थे कि सोमवार को हर्ष परीक्षा देने के लिए सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कालेज जाने वाला है। हमलावर परीक्षा खत्म होने से पहले हमलावर वहां पहुंच गए। कुछ अपराधी छात्र की बाइक के पास खड़े थे। जैसे ही हर्ष अपनी बाइक के पास पहुंचा तो हमलावरों ने उसपर हमला कर दिया। हर्ष के बेहोश होने के बाद भी उसके सिर और शरीर के अन्य गंभीर हिस्सों में हमलावरों ने जानलेवा प्रहार किया। जिससे छात्र की जान चली गई।
घटना पटना के बीएन कॉलेज में सोमवार को हुई। जहां पत्रकार अजित कुमार के पुत्र हर्ष कुमार की पीटपीट हत्या कर दी गई। मृत हर्ष का शव बेलसर थाना क्षेत्र के मझौली गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत हर्ष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
परिजनों ने बताया कि हर्ष लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष था। हर्ष समाजिक तौर पर भी काफी सक्रिय था। इस कारण वैशाली में काफी लोकप्रिय था। हर्ष एक संस्था चलाकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों की मदद करता था।
Also Read: गुरमीत राम रहीम को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने रणजीत सिंह हत्याकांड में किया बरी