Panchayat 3 : ‘पंचायत 3’ की रिलीज पर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम्स, यहां जानें क्या कह रहे युजर्स?
Panchayat 3 : अमेजॉन प्राइम पर ‘पंचायत 3’ रिलीज हो चुकी है। फुलेरा गांव वासी एक बार फिर नई कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ चुके हैं। पिछले काफी समय से प्राइम वीडियो की इस चर्चित सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा था। आज 28 मई को जब रिलीज हो गई है तो इस पर सोशल मीडिया पर लोगों को प्रतिक्रिया आने लगी हैं और साथ ही इसकी रिलीज से एक रात पहले बहुत से मजेदार मीम्स देखने को मिले।
क्रिटिक्स से मिली जुली प्रक्रिया मिल रही
दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में तैयार इस सीरीज में इस बार भी रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सानविका, आसिफ खान, चंदन रॉय, फैसल मलिक और दुर्गेश कुमार अहम भूमिका में नजर आयेंगे। पंचायत 3 पर फिलहाल क्रिटिक्स से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि क्या प्राइम वीडियो आज क्रैश हुआ?
दर्शक कर रहे ये बड़ा सवाल
सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर दर्शकों में भरपूर एक्साइटमेंट नजर आ रही है। इस सीरीज का दूसरा सीजन आखिर में कुछ इमोशनल था। इसमें प्रहलाद पांडे ने अपने बेटे को खो देते हैं। वहीं, अब उन्हें इस बार मुस्कुराता देख, दर्शकों को कुछ तसल्ली मिली है। जिन लोगों ने सीरीज देखनी शुरू नहीं किया है उनका सबसे बड़ा सवाल ये है कि सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे क्या मोड़ लेने वाली है ?
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम्स
इस सीरीज को कुछ दर्शकों ने रातभर में देख लिया है। अब वे तरह तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग मोटिवेशन मोड में आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जिस दिन आप अपनी जिंदगी के बिनोद और बनराकस को जान जाओगे, आपकी जिंदगी की पंचायत उस दिन सुलझ जाएगी’।
कई यूजर्स कर रहे कमेंट
जिन लोगों ने अभी तक सीरीज देखना शुरू नहीं किया है, वे भी दिलचस्प अंदाज में पोस्ट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘चलिए शुरू करते हैं पंचायत’। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ लोगों को पंचायत का बेसब्री से इंतजार एंटरटेनमेंट के लिए है तो कुछ लोगों को पंचायत का इंतजार इसलिए है कि सोशल मीडिया पर नए मीम्स के लिए नया टैम्पलेट्स मिल सकें’। बता दे, इस बार के सीजन में मारपीट वाली घटना दिखाई गई है।
Also Read : दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, बोलीं- मैंने कभी भी बॉलीवुड में ऑडिशन नहीं दिया, जो सीखा वो यहीं सीखा