UP News : सपा MLA इरफान सोलंकी पर आज आ सकता है फैसला, 300 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
UP News : कानपुर के चर्चित इरफान सोलंकी आगजनी केस में सोमवार को एमपी/एमएलए सेशन कोर्ट दोपहर में फैसला सुना सकती है। बता दें कोर्ट ने महराजगंज जेल से विधायक इरफान सोलंकी और अन्य आरोपियों को तलब किया है। वहीं 12 आरोपियों में से विधायक, उनके भाई समेत 5 आरोपियों पर फैसला सुनाया जा सकता है।
सात आरोपियों की चार्जशीट बाद में आने से गवाही नहीं हो सकी है। इरफान पर फैसले को लेकर कानपुर पुलिस ने अलर्ट मोड में है, एहतियातन 300 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। इरफान सोलंकी आगजनी केस में एमपी/एमएलए सेशन कोर्ट इससे पहले भी 9 बार फैसले की तारीख देकर टाल चुका है।
अब 10वीं बार इरफान सोलंकी आगजनी केस में फैसले को लेकर तारीख दी है। वहीं कोर्ट ने महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटावाला और मो. शरीफ को कोर्ट में तलब किया है। इन आरोपियों के खिलाफ जाजमऊ पुलिस ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। दूसरी तरफ इरफान सोलंकी पर फैसले को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट भी अलर्ट है। इरफान को पेशी पर लाए जाने को लेकर 300 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई है।
Also Read : UP News : सपा विधायक रफीक अंसारी को किया गया गिरफ्तार, 100 NBW नोटिस के बाद भी पेश नहीं हुए थे