फेक इंटरनेशनल कॉल्स को लेकर केंद्र सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को जारी किया निर्देश
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्र सरकार ने देश के शीर्ष टेलीकॉम ऑपरेटरों- रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को निर्देश दिया है कि वे भारतीय मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने वाली सभी आने वाली फेक इंटरनेशनल कॉल को ब्लॉक करें.
सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक एडवाइजरी में ये निर्देश दिए. एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसी सूचना मिली है कि जालसाज भारतीय नागरिकों को भारतीय मोबाइल नंबर दिखाकर अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल कर रहे हैं और साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं.
दूरसंचार विभाग ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसी (फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल) कॉलें देश के भीतर से की जा रही हैं और विदेशों से साइबर अपराधियों द्वारा कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (सीएलआई) में हेरफेर करके की जा रही हैं.
ऐसी कॉल्स का फेक डिजिटल अरेस्ट्स, फेडएक्स स्कैम्स, ड्रग्स या नशीले पदार्थों की तस्करी, खुद को पुलिस अधिकारी या सरकारी अमला बताकर फ्रॉड करने जैसे मामलों में मिसयूज किया गया है.
कई दफा तो अपराधियों ने खुद को DoT या TRAI अधिकारियों के रूप में पेश करके मोबाइल नंबरों को डिस्कनेक्ट करने की हिमाकत भी की है.
Also Read : 1 जून से RTO में टेस्ट देना जरूरी नहीं, जानें ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम