Loksabha Elections 2024 : पीएम मोदी की मिर्जापुर में रैली, 3 लाख लोगों के जुटने की संभावना
Loksabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिर्जापुर में रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह मंच पर पहुंच गए हैं। वहीं पीएम यहां केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल के लिए वोट मांगेंगे। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम यूपी में 30 से ज्यादा रैलियां और रोड शो कर चुके हैं।
इस मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, मिर्जापुर से प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल, राबर्ट्सगंज की प्रत्याशी रिंकी कोल मौजूद हैं। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर विकसित बनेगा। जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है। मुख्यमंत्री ने विंध्य विश्वविद्यालय की सौगात दी है। मिर्जापुर गरीबों तक भारत सरकार की तमाम योजनाएं पहुंची हैं। उत्तर प्रदेश के विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ा है।
वहीं जिले के विकास के पहिए का काम आगे बढ़ने का एक वोट से संभव हो पाएगा। जिले को विकास की ऊंचाइयों पर देखना चाहते हैं, तो मेरा चुनाव निशान कप प्लेट है। बता दें पीएम मोदी की सुरक्षा में पांच SP, 9 ASP, 18 CO, 25 निरीक्षक, 230 उप निरीक्षक, 1000 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल, 135 महिला कॉन्स्टेबल, 18 यातायात उप निरीक्षक, 125 कॉन्स्टेबल, एलआईयू के पांच SI, 45 पुरुष कॉन्स्टेबल, 50 महिला कॉन्स्टेबल, पांच कंपनी PAC तैनात किया गया है। इस रैली में 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।
Also Read : कांग्रेस ने मनरेगा मजदूरों की अनदेखी का लगाया आरोप, जयराम रमेश ने PM मोदी से पूछा ये तीखा सवाल