Lucknow: नो पार्किंग जोन में ही खड़ी हो रहीं गाड़ियां, लग रहा जाम
Sandesh Wahak Digital Desk: बाइक सवार हो या कार सवार, वाहन चालक भीड़-भाड़ में बने नो पार्किंग जोन में ही गाडिय़ां खड़ी कर रहे हैं। ये मनमानी महीनों से जारी है। इसका खामियाजा नो पार्किंग जोन से गुजरने वाले आम वाहन सवारों को जाम में फंसकर भुगतना पड़ रहा है। ट्रैफिक और पुलिस दोनों मिलकर रोज सैकड़ों वाहनों का चालान कर रहे हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है।
चालान के बावजूद नहीं सुधर रही व्यवस्था
शहर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए दो वर्ष पहले नो पार्किंग जोन चिन्हित किए गए। वर्तमान में लखनऊ के भीड़-भाड़ वाले मिलाकर 28 जगहों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया। जहां वाहन खड़ा करने पर चालान और जब्ती की लगातार कार्रवाई हो रही है। रोज 250 से 300 वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों की मनमानी के आगे ट्रैफिक सुधार की दिशा में उठाए गए कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
तीन बार चालान वालों की बनेगी लिस्ट
बार-बार नो पार्किंग जोन में कट रहे चालान की सूची बन रही है। सूची के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहन सवारों को तलाश रही है, जो तीन बार से ज्यादा नो पार्किंग जोन में खड़ी कर चालान कटवा चुके हैं। इनके खिलाफ तीन बार हुए चालान की सूची को आरटीओ कार्यालय भेजा जाएगा। जहां आरटीओ की ओर से तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक उल्लंघन पर वाहन सवारों के डीएल और वाहनों के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की संस्तुति की जाएगी।
मई में नो पार्किंग उल्लंघन में कटे चालान
- 15 मई को 247 लोगों पर 1 लाख 23 हजार 500 जुर्माना
- 10 मई को 245 लोगों पर 1 लाख 22 हजार 500 जुर्माना
- 08 मई को 372 लोगों पर 1 लाख 86 हजार रुपये जुर्माना
- 03 मई को 299 लोगों पर 1 लाख 49 हजार 500 जुर्माना
- 02 मई को 382 लोगों पर 1 लाख 91 हजार रुपये जुर्माना
लखनऊ में जाम से आम लोगों को राहत के लिए 28 जगह नो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं। यहां वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित है। वाहन खड़ा करने पर 500 जुर्माना और टो की कार्रवाई पर 1100 जुर्माना लग रहा है। बार-बार वाहनों की पार्किंग करने वालों की सूची तैयार की जा रही है।
-सलमान ताज पाटिल, डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ
Also Read: …ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, न खोएं हौसला