हीटवेव से मचा हाहाकार, बांग्लादेश में 30 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : दुनियाभर के कई देश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जहां भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, थाईलैंड, वियतनाम, माली और लीबिया में तापमान 45°C पार जा चुका है। वहीं अमेरिका के नेशनल ओसियानिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के अनुसार कई देशों में रात में भी हीटवेव चल रही है।
बता दें मई में रात का औसत तापमान दिन की तरह बढ़ गया है, वहीं साउथ एशिया में हीटवेव की आशंका 45 गुना बढ़ गई है। इसके साथ ही पश्चिम एशिया (सीरिया, इजराइल, फिलिस्तीन, जॉर्डन, लेबनान) में यह 5 गुना बढ़ी है। 22 मई को भारत के 9 शहरों में तापमान 40°C के पार जा पहुंचा। इजराइल और फिलिस्तीन में जंग की वजह से हीटवेव ज्यादा बढ़ी है।
वहीं एशिया में घातक हीटवेव का यह लगातार तीसरा साल है, जहां इसकी एक वजह एल नीनो भी है। पाकिस्तान के जैकोबाबाद में सबसे ज्यादा तापमान रहा, यहां तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
दूसरी ओर बांग्लादेश में लगातार 26 दिन से हीटवेव चल रही है। बुधवार (22 मई) को तापमान 43.8 डिग्री तक जा पहुंचा, जो औसत से 7 डिग्री ज्यादा है। वहीं यहां अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही थाईलैंड में भी गर्मी की वजह से 30 से ज्यादा मौतें हो गई हैं। यहां स्कूल बंद कर दिए गए हैं।