बॉलीवुड : एक्ट्रेस नेहा शर्मा जल्द ही कर सकती हैं राजनीति में इंट्री, ऐसे दिए संकेत
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपने अपकमिंग वेब सीरीज ‘इलीगल 3’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस वकील निहारिका सिंह की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। एक्टिंग से हटकर नेहा शर्मा का नाम पिछले कुछ समय से राजनीति से भी जुड़ता रहता है। इसका कारण है कि नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा हैं, जो इस समय बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। अजीत शर्मा ने कुछ समय पहले अपनी बेटी नेहा को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद से उनकी राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, उस वक्त भी एक्ट्रेस ने इस मामले पर कुछ नहीं बोला था।
अब एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने राजनीति में आने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। नेहा ने न्यूज18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”मैं अपने लिए नहीं बल्कि अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार कर रही थी। बहुत से लोगों को लगा कि मैं मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के रूप में चुनाव में खड़ी हो रही हूं। लेकिन नहीं, यह इस सीजन के लिए नहीं है।” जब नेहा शर्मा से पूछा गया कि क्या वह 2029 के लोकसभा चुनावों में लड़ने के बारे में सोच रही हैं? इस पर नेहा शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपको आने वाले 5 साल में पता चल जाएगा।
क्या है ‘इलीगल 3’ में नेहा शर्मा का किरदार?
आपको बता दें ‘इलीगल 3’ में नेहा शर्मा का किरदार ग्रे शेड लिए हुए है, जिसका लक्ष्य दिल्ली का टॉप वकील बनना है, इसके लिए वह अपने वसूलों को भी दरकिनार कर रही है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं कह सकती हूं कि मैं ऑफिशियली अपने खलनायक युग में हूं। मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि फैंस मुझे किस तरह से देखते हैं।
Also Read : बॉलीवुड :आजनक अस्पताल में क्यों भर्ती हुए किंग खान ? यहां जानें पूरा मामला