Lok Sabha Election: अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव ने दिया पार्टी से इस्तीफा, अनुप्रिया पटेल के बयान से थे नाराज़
Lok Sabha Election: देश में लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. इसी कड़ी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं के बयान लगातार आ रहे हैं. हालांकि, अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल के एक बयान से यूपी की सियासत गरमा गई है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बीच अपना दल (एस) की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा दिया गया बयान अब मुसीबत बनने लगा है. उन्होंने कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ दिया गया बयान महंगा पड़ता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने पद छोड़ दिया है. उन्होंने पार्टी प्रमुख पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.
अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए सवर्णों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. पार्टी प्रमुख पर उन्होंने आरोप लगाते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर इसकी पुष्टि की है.
दूसरी ओर अपना दल ने सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए पार्टी के ओर से आधिकारिक बयान जारी कर दिया है. हालांकि, अपना दल के ओर से उनके इस्तीफे को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. जबकि दूसरी ओर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के सांसद ने ब्राह्मणों और क्षत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
जमकर चले जुबानी तीर
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी टिप्पणी के बाद भी छानवे विधायक और सांसद की बहू को अपना दल ने प्रत्याशी बना दिया है. इसको लेकर सवर्ण समाज में काफी आक्रोश है. जबकि अपना दल के प्रदेश प्रवक्ता ने आरोपों का खंड करते हुए कहा कि वह पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ले चुके हैं.
गौरतलब है कि राघवेंद्र सिंह को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बनी नई कार्यसमिति में महासचिव की जिम्मेदारी मिली थी. बता दें कि बीते कुछ दिनों में अनुप्रिया पटेल का राजा भैया पर दिया गया बयान भी काफी चर्चा में रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में राजा अब रानी की पेट से पैदा नहीं होता है. राजा अब ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर है. उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है.
Also Read: ‘जातिवादी-परिवारवादी राजनीति करते…’ सपा की रैली में भगदड़ पर बोले CM योगी